लंदन। ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत ने आरोप लगाया है कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें लंदन में स्थित कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। राजदूत क्यॉ ज्वार मिन ने कहा कि म्यांमार के सैन्य शासन के निष्ठावान राजनयिकों ने बुधवार शाम उन्हें दूतावास में प्रवेश करने से रोक दिया। राजदूत ने पिछले महीने म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सू ची की रिहाई की अपील की थी, जिन्हें एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने तख्तापलट की भी आलोचना की थी।
उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, “मुझे कर्मचारियों ने अंदर जाने से रोक दिया और कहा कि उन्हें राजधानी से निर्देश मिले हैं, लिहाजा वे मुझे अंदर नहीं जाने दे सकते।” उन्होंने इस कदम को बगावत करार दिया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने बृहस्पिवार को इस घटना की निंदा करते हुए इसे म्यांमार के सैन्य शासन की तंग करने वाली कार्रवाई करार दिया और राजदूत के साहस की प्रशंसा की।

Previous articleदिल्ली के एम्स में होंगे अब केवल बेहद जरूरी ऑपरेशन
Next articleडब्ल्यूएचओ ने कोरोना टीके की उपयोग समय सीमा बढ़ाकर नौ माह करने का प्रस्ताव खारिज किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here