रांची। झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कम होने लगी है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी तथा कोविड टेस्ट में तेजी आने के बाद अब स्थिति में निरंतर सुधार होता दिख रहा है। करीब डेढ़ महीने बाद झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक हुआ है। झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.05 प्रतिशत हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। राष्ट्रीय औसत 83.50 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त ताज़ा आंकड़े के मुताबिक़ राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान जहां 3776 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । वहीं सात हज़ार एक सौ बारह लोगों ने कोविड को हराया है । रांची में इस अवधि के दौरान सैंपल जांच में 494 कोरोना मरीज़ मिले दुखदायी बात यह है की राज्य में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना से मौत हो रही । हालांकि यह संख्या अब घटती दिख रही है राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 76 संक्रमितों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी है । यह आंकडा अभी कुछ दिनों पहले तक सौ के पार चल रहा था और अब तब 4366 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके है। झारखंड में फिलहाल कोरोना के 45056 सक्रिय मामले शेष हैं ,जबकि इस महामारी से उबरकर अबतक 260602 लोग ठीक भी हुए हैं । राज्य मे 7 मई को सक्रिय संक्रमितों की संख्या 61 हजार से ऊपर पहुंच गयी थी, लेकिन अब यह संख्या 45 हजार पर पहुंचने से बड़ी राहत मिली है।
दूसरी तरफ राज्य में अब भी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अधिक बना हुआ है। संक्रमितों के मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 1.10 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। राज्य में सबसे अधिक एक्टिव मरीज रांची में 13691 है, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 4474, हजारीबाग में 3129, बोकारो में 2435, रामगढ़ में 2313, लातेहार में 2086 और गुमला में 1919 एक्टिव मरीजों की संख्या है।