कुमार आशीष ,
मदरलैंड संवाददाता, पटना
राजधानी पटना का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर आज से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मंदिर प्रशासन ने कई तरह के प्रबंध किए हैं।
धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन से लेकर और कई तरह की व्यवस्थाओं को लागू किया है। खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ दर्शन पूजन और प्रसाद ग्रहण के लिए कुछ नियम भी लागू किए गए हैं।
दर्शन के लिए मंदिर 16 घंटे खुला रहेगा जिसमें 32 स्लॉट में भक्तों को दर्शन कराया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि 90 लोगों को एक स्लाँट में दर्शन कराया जाएगा।
मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने की रणनीति बनाई है यानी पहले दिन चार या पांच तक के अक्षर वाले व्यक्ति दर्शन कर पाएंगे, जबकि दूसरे दिन ए बी सी डी के बाद वाले भक्त दर्शन करेंगे। मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे भी बनाए गए हैं। वही मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। मंदिर प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन दर्शन के लिए मंगलवार और शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है वही जो भक्त यहां आकर दर्शन करना चाहते हैं उन्हें मंदिर में आने की अनुमति सिर्फ उनके नाम के पहले अक्षर का नंबर आने के बाद ही मिलेगा जिसके लिए अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। पति और पत्नी अगर दोनों महावीर मंदिर जाते हैं तो पति के नाम का पहला अक्षर ही माना जाएगा अगर बच्चे साथ है तो पिता के नाम का पहला अक्षर ही माना जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले के लिए ऑटोमेटिक टाइप टाइम और डेट किया जाएगा जो कार्ड नंबर दिया जाएगा उसे दिखाकर ही मंदिर में प्रवेश करना होगा।