मदरलैंड संवाददाता,
गौरतलब है की बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कुसहर पंचायत स्थित वार्ड न0 पांच घोरा घाट गाँव के 30 वर्षीय सहाबुध्दिन को शुक्रवार को बिजली का करेंट लग गया, परिजनों ने आनन फानन मे बीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहाँ मौके पर चिकत्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद ने मृत घोषित कर दिया जिस से परिजनों मे कोहराम मच गया l वही समाज सेवी सह पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार अफजल आलम उर्फ बंटी ने डॉक्टर प्रसाद की इस कार्य शैली पर सवाल खड़ा किया है आलम ने सीधे सीधे डॉक्टर पर यह आरोप लगाया की बिना जाँच के डॉक्टर कैसे कह दिये की इसकी मौत होगई जब की मृतक का नस अभी भी चल ही रहा है अगर डॉक्टर के पास इस तरह जाँचने वाली यंत्र नही है तो किस तरह का यह अनुमंडल अस्पताल है और किस तरह के डॉक्टर है उन्होंने ने आगे कहा यह तो गनीमत जानिये की लोक डाउन है नही तो हो हंगामा अवश्य होता है और इसका जिम्मेदार इसी को होना पड़ता जो वर्षो से इस जगह कुण्डी मार के बैठा है l