मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – भरगामा-बनमनखी सड़क पर चांदी पोखर के समीप शनिवार की देर शाम बाइक व मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन बदमाशों को भरगामा पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार किया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर व पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश भाग गया।
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने लूट की बाइक व मोबाइल के दो अन्य बाइक भी बरामद किया। इन दो बाइक में एक चोरी का बताया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम भटगावा निवासी मो नजाम बाइक से रानीगंज के बेलसरा गांव से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान भरगामा-बनमनखी सडक में चांदी पुला से थोड़ा आगे दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहले से घात लगाकर छिपे थे। इसी दौरान जैसे ही मो नजाम चांदी पुला से आगे बढ़ा कि अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करने लगा।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद बाइक व मोबाइल छीनकर भागने लगे । इसी दौरान मो नजाम ने साहस का परिचय देते हुए चोर चोर चिल्लाना शुरू कर दिया । इतने मे कुछ ग्रामीण जुट गए । संयोगवश उसी वक्त भरगामा थानेदार उमेश कुमार, अनि मनिष कुमार, सअनि विनोद कुमार, महिला पुलिस की जवान व ग्रामीण पुलिस भटगावा चौक पर गश्ती अभियान चला रही थी। इधर ग्रामीणों का हल्ला सुनकर भरगामा पुलिस हरकत में आई और तुरंत चांदी घासी जाने वाली सड़क पर दलबल के साथ पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही उक्त सभी बदमाश अपने वाहन से विपरित दिशा मे भागने लगे। भागने के क्रम में भरगामा थाना पुलिस ने ग्रामीणो की सहयोग से तीन बदमाशों को पकड़ लिया । हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग निकला। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। इधर रविवार को भरगामा थाना मे प्रेस वार्ता में फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पकडे़ गए बदमाशों के पास से मो नजाम से छीनी की बाइक व मोबाइल के अलावे दो बाइक जिसमें एक चोरी का है को भी बरामद किया गया।
तीनों बदमाश से सघन पूछताछ की गई। पकड़े गये एक बदमाश हाल ही में जेल से बाहर आया है। पहले से इन तीनों का क्राइम हिस्ट्री रहा है। तीनों अन्ंार जिला गिरोह के सदस्य है। गिरफ्तार सभी अपराधी मधेपुरा जिले के हैं । इसमें मंटू यादव नामक बदमाश घैलाड थाने के रानीपट्टी का रहने वाला है। मंटू यादव दो माह पहले जेल से छूटकर निकला है। जबकि दूसरा बदमाश मनोज शर्मा और तीसरा रंधीर यादव भतनी ओपी का रहने वाला है ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने लूट की कई घटनाओ में संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि भागे साथी को भी चिह्नित कर लिया गया है। एफआइआर दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।