भवानीपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा का उत्सव पूरे परवान पर है शनिवार के देर रात्रि मंदिरों का पट खुलते ही मां भगवती के दरबार में भक्तों का उमरा जनसैलाब। रात से ही मंदिरों में पूजा अर्चना आरंभ कर दी गई। भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा काली मंदिर में भक्तों ने आराधना करते हुए उनके चरणों में शीश झुकाते हुए परिवार बच्चों के सुख शांति की मन्नत मांगी और शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लेकर अपने घर की ओर प्रस्थान करने लगे। मंदिर के पुजारी बाबा यशोधर ने बताया कि सप्तमी पूजा को देवी दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना श्रद्धालु श्रद्धा के साथ करते हैं क्योंकि दशहरा का पूजा सप्तमी से ही मंदिरों में शुरू हो जाती है। मां दुर्गा के नौ रूपों में महागौरी आठवीं शक्ति स्वरूप है। दुर्गा पूजा के आठवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है क्योंकि महागौरी में अदम्य शक्ति है और इनकी सच्चे दिल से श्रद्धालुओं द्वारा जो भी पूजा अर्चना की है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूरी की गई है। सुबह से ही मां भगवती की दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है लोग पान प्रसाद चढ़ाकर मैया से आशीर्वाद पाने के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना और विनती कर रहे हैं। मंदिर के आसपास दुकाने लगी हुई है मंदिर परिसर के दोनों ओर भव्य द्वार बनाया गया जिसे पूरे बिजली के बल्बों से सजाया गया है। मेला अपने चरम पर है, मेले की देखरेख में कमेटी एवं ग्रामीण लोग लगे हुए हैं।
भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा – काली मंदिर में लगभग 100 बर्षों से भी अधिक दिनों से हो रही पूजा
इन्देश्वरी यादव (संवादाता) | पूर्णिया, बिहार