नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड के अनुसार अब टीम भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारियां कर रही है। कोच के अनुसार टीम की तैयारी अगले महीने से शुरू हो जायेगी। रीड ने कहा,‘‘ आने वाले समय के लिए हमने कुछ मानदंड तय किये हैं। हमें एशियाई खेलों, एफआईएच प्रो लीग, राष्ट्रमंडल खेल, 2023 हॉकी विश्व कप और पेरिस ओलंपिक खेलना है।’’उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय हो गये हैं हालांकि उन तक पहुंचने के लिये और तैयारियां करनी होगी। ये तैयारियां कैसे होंगी, अगले महीने तक तय हो जायेगा।’’कोच ने कहा कि वह खिलाड़ियों से फीडबैक लेंगे और दूसरी टीमों की तैयारियों का भी विश्लेषण करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ हमें ओलंपिक से सभी मैचों का विश्लेषण करना है और देखना हैं कि दूसरी टीमें क्या कर रही हैं। टूर्नामेंट के बीच में यह नहीं हो पाता क्योंकि पूरा ध्यान अगले प्रतिद्वंद्वी पर रहता है।’’
रीड ने कहा ,‘‘ हमें अपने खिलाड़ियों से भी फीडबैक लेना है कि वे क्या सोचते हैं । हमें सीखने की गति में तेजी लानी होगी ताकि हर समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में बने रहें।’’ ओलंपिक से पहले भारत की तैयारियां कोरोना महामारी के कारण बाधित हुई पर कोच का मानना था कि बेंगलुरू में शिविर के दौरान साथ रहने से खिलाड़ियों का आपसी तालमेल बेहतर हुआ और एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बराबर कहता रहा कि विपरीत हालातों का जिस तरह से मिलकर उन्होंने सामना किया है, यह खराब दौर में एक ईकाई के रूप में उनके लिये काफी काम आयेगा।’’

Previous articleपाक में भी लोगों ने नीरज को सराहा
Next articleआगे के मुकाबलों में मजबूती से वापसी करेंगे बजरंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here