मदरलैंड संवाददाता लुधियाना।

500 जरूरतमंद लोगो की मिली दुआए  जिनका ज़िम्मा भव्य देव NGO ने उठाया
लुधियाना:- मोती बाग़ कॉलोनी, बसंत एवन्यू और हैबोवाल इलाके में जरूरत मंद लोगो को  राशन बाटा गया  जिसमें आटा, दाल, चावल,चीनी घी ,सब्जी, डालें, और साबुन तक दिया गया  एनजीओ के मनप्रीत सिंह जुनेजा ने बताया कि वह घरों पर जा जाकर चेक करके जो असली जरूरतमंद है उनके घरों में पहुंचा रहा हैं साथ में मोती बाग़ इलाके में 500 के करीब प्रवासी लोग है सरपंच रंजीत सिंह ने जानकारी दी और राशन वितरित करते समय खास डिस्टेंस मेंटेन रखा जा रहा है

 इस अवसर पर पुनीत अरोड़ा ने बताया की वो पिछले एक साल से इस एन जी ओ के साथ जोड़ी है और जितनी भी पॉकेट मनी होती है वो इस एनजीओ के साथ मिलकर जरूरत मंद लोगो के लिए राशन या बच्चो की पढ़ाई के लिए कॉपी,पेंसिल और स्टेशनरी का सामान लेकर दे दिया जाता है यह लुधियाना में ही नहीं बल्कि गुडगाँव में भी सभी युवा मिलकर चला रहे है
 इस मौके पर मनमोहन सिंह चावला ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को कॉपी और पेंसिल भी दी जा रही है जो घर पर बैठ कर पढ़ सके साथ ही उन्होंने बताया कि  मेडिकल दवाईया भी बिलकुल मुफत जरूरत मंदो को दी जा रही है और सभी संस्था वालो को अपील की की वह राशन या लंगर बाटते समय सोशल डिस्टेंस जरूरत मेन्टेन करे और अपना हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया 78884 92965
बलकीरत सिंह ने बताया की वो प्राइवटे बैंक में काम करते है जितनी भी सैलेरी मिलती है उसका 15 % इस संस्था में सेवा करने में लगा देता हु सेवा करके दिल बहुत खुश होता है जब जरुरत मंद लोग दुआ देते है सभी युवाओ से अपील की वो भी जरूर जरूरत मंद लोगो की हेल्प करा करे
 उषा अरोड़ा ने बताया कि भव्य देव एनजीओ के हेल्पलाइन नबंर 98720 -10500 ,98148 -22533  में हमें संपर्क कर सकते है  जरूरतमंद लोगो को उनकी जरूरतमंद चीजें पहुचाये जाएगी पंद्रह सौ लोगों का भर रहे हैं पेट मोती बाग कॉलोनी के सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है भव्य देव एनजीओ ने थामा उनका हाथ और हर एक घर पर पहुंचाया जा रहा है राशन एक सप्ताह के राशन का कोटा देने के बाद दुबारा फिर इन्ही लोगो को राशन दिया जाता है जो’ काम सरकार का था वो भव्य देव संस्था कर रही है मनमीत कौर ने पहले सब को वाहेगुरु का जाप कराया और सभी जरूरत मंद लोगो से कसम ली की वो किसी और से राशन नहीं लगे और घर से बहार भी नहीं निकलेंगे वो भिखारी नहीं है सिर्फ केरोर्ना वारयस के करके सिर्फ उनकी मज़बूरी है राशन की मनप्रीत सिंह जुनेजा ने बताया की कोई भी बच्चे की कॉपी किताबे और भी पढ़ाई की जरूरत मंद चीज़े लोगो तक पहुचायेगे सिर्फ एक फ़ोन करे घर तक सारा सामान पहुंच जाएगा

Click, Share & Subscribe

Previous articleकरोना वारयस से बचने के लिए पैंटिंग कर दिया संदेश … गरवलीन कौर
Next articleप्रवासी कामगारों की दर्द को समझें, सहयोग से बढ़ाएं उनका मनोबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here