मदरलैंड संवाददाता,
केसरिया :पू/च:-भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को केसरिया इकाई द्वारा टोला स्थित पार्टी नेता राजेन्द्र सिंह के आवास पर एक दिवसीय धरना दिया गया।प्रवासी मजदूरों के समर्थन में व राज्य सरकार के उपेक्षा के खिलाफ आयोजित इस धरना को सम्बोधित करते हुए पार्टी नेता व पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए और अधिक ट्रेन व बसें चलायी जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।उन्होंने इन मजदूरों को दस हज़ार रुपया यात्रा भत्ता,मनरेगा में काम के दिन को बढ़ाने,रोजगार व आवास की गारंटी देने,शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को पेंशन देने आदि की मांग की।वहीं छात्र नेता धनंजय कुमार ने कहा कि हमारे देश में दान देने व मदद करने की परंपरा है।अगर ऐसा नहीं होता तो इस विकट परिस्थिति में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री नेजाम खान व संचालन गया प्रसाद ने किया।मौके पर रामवृक्ष सहनी, नारायण किशोर राय, देवेंद्र कुमार,हरिशंकर पासवान, उमेश सिंह,शैलेंद्र कुमार,मोहन सहनी, नथुनी सिंह, भरोसी राम,अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे।