- दूर-दूर तक लोगों ने भूकंप के झटके जैसे किया महसूस, डरे सहमे हैं लोग!
यूक्रेन में हो रहे बम धमाकों से परेशान शहर के लोग उस समय और सहम गए जब शहर के बीच काजवलीचक में देर रात एक भयानक विस्फोट हुआ. इस हादसे में एक दर्जन की मौत और आधे दर्जन से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने टवीटर पर जानकारी दी कि घटना को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश से भी बात की है.
भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधे दर्जन से अधिक लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. देखते ही देखते पुलिस, फायर ब्रिगेड आदि की सायरन बजाती गाड़ियों सड़क पर दौड़ने लगी. भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे साथ ही डीआइजी, डीएम, एसएसपी ने भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया. विस्फोट के बाद पलक झपकते ही कई घरों के परखच्चे उड़ गए तो कई मकान धराशायी हो गए. चारों और चीख पुकार मचने लगी और लोग मलवों की ढ़ेर में अपने परिजनों को खोजने लगे. विस्फोट इतना भयावह था कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचकर पूरा आलाकमान घटनास्थल पर है । समाचार लिखे जाने तक पिछले 18 घंटे से रेस्क्यू चलाया जा रहा है। जहां 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। क्षेत्र के लोग कहीं कोई बड़ी घटना की आशंका से डरे सहमे है। दरअसल इधर सूत्र बताते हैं कि विस्फोट संबंध में जानकारी आइबी ने भी दिया था। तो ऐसे में सवाल उठता है। आखिर प्रशासन अलर्ट क्यों नहीं हुई। जबकि नगर विधायक कांग्रेस के अजीत शर्मा खुद बताते हैं कि इस मकान में दो बार भी विस्फोट हो चुका है। बावजूद आखिर यहां कारवार कैसे किया जा रहा था यह बिना पुलिसिया मिली भगत से संभव हो ही नहीं सकता है। या फिर अगले पर राजनीतिक आकाओं का वरदहस्त हासिल था। ऐसे कई अनुत्तरित सवाल है लोगों के जेहन में जो पचा नहीं पा रहे हैं। खैर 20 घंटे बीतने को आए फिर भी लोग बाग मलबे के ढेर में अपने अपने को ढूंढ रहे हैं।