पटना। बिहार के भागलपुर में क्रिकेट मैच के दौरान रन आउट के विवाद में एक व्यक्ति को इस कदर पीटा‎ ‎कि उसकी मौत हो गई। घटना दिन में करीब एक बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में हुए मैच के दौरान हुई। मृतक की पहचान प्रह्लाद मंडल के रूप में हुई है, जिसका बेटा नकुल मंडल मैच खेल रहा था। जीरो माइल थाने के एसएचओ राज कुमार ने कहा ‎कि मैच के दौरान, नकुल की विरोधी टीम के एक खिलाड़ी सूरज कुमार के साथ जुबानी जंग हो गई। स्थिति ऐसे स्तर पर पहुंच गई, जहां नकुल के भाई ने नकुल के रन आउट घोषित होने के बाद सूरज को थप्पड़ मार दिया। नकुल के पिता प्रह्लाद मंडल ने बीच-बचाव किया और स्थिति संभल गई। इसके बाद सूरज सहित प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी घर चले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया ‎कि कुछ घंटों के बाद सूरज अपने दोस्त अमर, अजय, दीपक और अन्य लोगों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में पहुंचा। उसने नकुल और उसके भाई को रोका।
उन्होंने नकुल और उसके भाई को बेरहमी से पीटा। जब उनके पिता बचाव के लिए आए, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने क्रिकेट बैट, बेसबॉल के बल्ले, डंडों के साथ जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गए, तब तक पीटते रहे। अधिकारी ने कहा ‎कि प्रह्लाद की इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर के अंदर एक चाय की दुकान थी, उसके दो बेटे मैच के बाद वहीं रुके थे। हमलावरों ने उन्हें वहीं रोक लिया। पु‎लिस ने सूरज और अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत हत्या और हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Previous articleश्मशान घाट से आरो‎पियों से लिए गए सैंपल अब तक लैब नहीं पहुंचे – बच्ची से कथित गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने का मामला
Next articleएनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की – अनंतनाग जिले में आतंकी फंडिंग का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here