रुड़की! देश के महानतम वैज्ञानिक मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के जयंती वर्ष पर भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सम्मान संघ मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवींन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा, समाजसेवियों तथा अधिवक्ताओं ने महान वैज्ञानिक डॉ कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान ने की कार्यक्रम में भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने कलाम जी के सादे जीवन व उच्च विचारों व सच्ची राष्ट्र भक्ति व देश प्रेम की भावना पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अब्दुल कलाम देश की युवा पीढ़ी व देश के कट्टरपंथियों के लिए ज्वलंत उदाहरण है राष्ट्र प्रेम मिसाल की हमसब उनके आदर्श व सिद्धांत शिरोधार्य रख राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर राष्ट्र दायित्व की पूर्ति करनी चाहिए! उन्होंने सर्वधर्म समभाव उच्च विचार निस्वार्थ सेवा भाव के साथ जीवन जिया उन्होंने प्राणों को भी बच्चों के शिलांग सम्मेलन में राष्ट्र भक्ति में त्याग कर भारत को अलविदा कह दिया था! पूर्व बार एशोसिएशन उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल,सुजीत कुमार शर्मा,सुधीर चौधरी आदि ने कलाम के जीवन पर जीवंत व्याख्यान रखा! इस अवसर पर पार्षद पति अरविंद कुमार, सुशील कुमार, रम्मा, अभिनव,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, आश्मोहमद, शहजाद अल्वी आदि मौजूद रहे।

Previous articleराइट क्लिक प्रोडक्शन की पहली फीचर फिल्म को अहम की स्पेशल स्क्रीनिंग
Next articleतो कम नहीं है भाजपा, कांग्रेस से बदला लेने को बड़ा दांव चलने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here