नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ द‍िनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की। नड्डा ने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और होम आइसोलेशन के तहत सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन भी कर रहे हैं। नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। उन्होंने वहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उनके काफिले पर हुए हमले की घटना ने काफी तूल पकड़ लिया है।

Previous article मुख्यमंत्री ने नई फायर पॉलिसी का ऐलान किया, 26 जनवरी से होगी प्रभावी
Next articleटिम पेन और हैरिस करें पारी की शुरुआत : वॉ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here