मदरलैंड संवाददाता, प्रमोद कुमार, मोतिहारीl
मोतिहारीl करोना वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन की गई हैं। उसमें निश्चित रूप से घर में रहना अनिवार्य है। बहुत इमरजेंसी काम ना हो, तो घर से बाहर ना निकले ।ऐसा ही सरकार का निर्देश भी है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो हरी सब्जी ,सुधा दूध , खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। परंतु जब इन नंबरों पर फोन किया जाता है, तो प्रॉपर रिस्पांस नहीं मिलता है ।और जब फोन उठाते भी हैं ,तो इन लोगों का अपना कंडीशन होता है ,कि हम शहरी क्षेत्र के कुछ भागों में सामानों की आपूर्ति कर सकते हैं ।और वह भी एक मिनिमम अमाउंट जैसे ₹2000/3000 का सामान होना चाहिए ,तब ही हम सप्लाई कर पाएंगे ऐसे में मैं यह जानना चाहता हूं ,
लौक डाउन की प्रक्रिया सिर्फ शहरी क्षेत्रों में अपनाई जा रही हैं या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी हैं ।अगर नहीं ,तो फिर इन नंबरों को जारी करने से पहले यह भी स्पष्ट करना चाहिए की ,यह जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं,वह सिर्फ और सिर्फ शहरी क्षेत्र के लिए हैं! शहर के आसपास के लोगों को यह सुविधा नहीं दी जा सकती है । जैसे पतौरा ,रघुनाथपुर ,बंजरिया मठिया, बरियारपुर इत्यादि।
जो नंबर जारी किए गए हैं, यह विगत कई हफ्तों से अखबार में रोज छपती हैं। अन्यथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए ।