आजकल बिहार में भाजपा के बड़बोले नेता गिरिराज सिंह अपने ही गठबंधन के घटक दल जदयू पर लगातार हमला बोल रहे हैं। गिरिराज सिंह बयान देकर और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट और ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और जदयू नेताओं पर तंज कसते रहते हैं। इस पर भाजपा आलाकमान ने उनपर नकेल कसते हुए उन्हें कड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन करें और बेतुकी बयानबाजी से बचे।

सीएम नीतीश कुमार को निशाना बना रहे गिरिराज सिंह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह से कहा है कि वो बिहार में गठबंधन को लेकर कोई भी ऐसी बयानबाजी ना करें जिससे गठबंधन में कलह पैदा हो। बता दें कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह लगातार जदयू नेताओं को खासकर सीएम नीतीश कुमार को निशाना बना रहे हैं और ट्वीट के जरिए लगातार हमलावर हैं, जिससे गठबंधन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है और विरोधी लगातार कटाक्ष कर रहे हैं।

गिरिराज सिंह के कटाक्ष से गठबंधन को हो रहा नुकसान..
​बस फिर क्या था गिरिराज सिंह को कड़ी नसीहत दिए जाने की बात सामने आने के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उन्हें पहले भी चेतावनी दी गई है, लेकिन उनमें सुधार नहीं होता। इन दिनों जिस तरह से वो लगातार हमपर कटाक्ष कर रहे हैं, उससे गठबंधन को नुकसान पहुंच रहा है, जो सही नहीं है। इसके अलावा केसी त्यागी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी ने तो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ कहा है कि अपने काम पर ध्यान दें, बेवजह की बयानबाजी से बचें। हमारी तरफ से किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं होती। लेकिन, अब जिनकी जो आदत है वो अपनी आदतों से बाज नहीं आते।

Previous articleबिहार : बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत..
Next articleदिल्ली : DSGMC द्वारा संचालित गुरुद्वारों में प्लास्टिक से बने सामानों पर प्रतिबंध..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here