हैदराबाद । तेलंगाना में नगर निगम के चुनाव से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है कि अगर वो भाजपा के जनाधार को मजबूत मानते हैं तो वह उनके संसदीय क्षेत्र में आकर अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करें। ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम चाहें तो हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर लें और देख लें कि उनकी पार्टी कितनी सीट जीतती है। ओवैसी ने यह बयान हैदराबाद में अपनी पार्टी एआईएमआईएम की एक रैली में दिया। ओवैसी ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ के अलावा किसी और चीज का प्रचार नहीं कर पाते। वो नहीं बता सकते कि भाजपा ने हैदराबाद की बाढ़ के दौरान जिले को एक भी पैसा नहीं दिया। वो जानते हैं कि वो ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। ऐसे में वो लोग हैदराबाद में तनाव और अविश्वास का माहौल बनाना चाहते हैं। ओवैसी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जबकि भाजपा के नेता तेजस्वी सूर्या और तेलंगाना राज्य भाजपा के अध्यक्ष बी. संजय ने जिले में घुसपैठियों के मौजूद होने के आरोप लगाए हैं। संजय ने हाल ही में कहा था कि हैदराबाद में घुसपैठियों में निकालने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसा ऐक्शन किया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि ओवैसी आधुनिक युग के मोहम्मद अली जिन्ना जैसे हैं, जो कि हैदराबाद के पुराने शहर में रहने वाले रोहिंग्या लोगों का साथ दे रहे हैं।