महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के लगभग एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रातोंरात बड़ा उलटफेर करते हुए शनिवार की सुबह NCP के साथ गठबंधन करते हुए सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में दोबारा सीएम पद की शपथ ग्रहण की है, जबकि एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर क्रमश: देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।
शाह ने भी दोनों नेताओं को दी बधाई
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोनों नेताओं को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।