भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित एनआरसी पर व्यापक विरोध को देखते हुए नई योजना तैयार की है। जनवरी के पहले हफ्ते में भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन कर मुस्लिम समुदाय तक पहुंचेगी ताकि नागरिकता के मुद्दे पर विपक्ष के अभियान का मुकाबला किया जा सके। इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क अभियान भी चलाएगी जिसमें मुस्लिम समुदाय से उनकी राय ली जाएगी।

जानकारी के अनुसार, भाजपा व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी और भाजपा के कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें इस विषय को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।

इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी के अलावा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल राशीद अंसारी ने भी हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें विचार किया गया कि किस प्रकार से संशोधित नागरिकता कानून, एनसीआर और एनपीआर को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को नाकाम किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में जनवरी के पहले सप्ताह में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है ताकि उन्हें इस मुद्दे पर तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

Previous articleकोहरे की चादर में लिपटी नज़र आई दिल्ली, तापमान ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़े…
Next articleरेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुनाई राहत भरी खबर, नौ महीनों में रेल हादसों में आई कमी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here