देश आने वाले चुनाव को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मार्च में आयोजित हो सकती है। इस बैठक पार्टी शासन को लेकर आगे रणनीति बना सकती है। उम्मीद है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में 10 हजार से ज्यादा पार्टी नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। हालांकि, अभी बैठक की तिथि और स्थान के बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। पिछले साल बैठक का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया था।

पार्टी में हो रही गति​विधि को लेकर भाजपा अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक साल में एक बार आयोजित करती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि बैठक में जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का अनुमोदन होगा। इसके साथ ही नड्डा भी अपनी कार्यकारिणी को अंतिम रूप दे सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मामले को लेकर पार्टी के एक नेता का कहना है कि यह बैठक होली से पहले होगी तो एक अन्य का कहना है कि इसका आयोजन 20 मार्च को हो सकता है। पिछले साल राष्ट्रीय परिषद की बैटक 11-12 जनवरी को हुई थी। इस साल परिषद की बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण अब तक नहीं हो सकी है।

Previous articleरविवार को दिल्ली सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल
Next articleसमीक्षा याचिका दायर की जाएगी, लेकिन मुद्दा फिर कोर्ट में जाएगा : राम विलास पासवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here