नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को भाजपा के तीन नए सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। नए सदस्यों में दो गुजरात और एक असम से हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले दिन उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा के विश्वजीत दैमारी ने असमिया भाषा में शपथ ली। विश्वजीत दैमारी असम से निर्वाचित होकर आए हैं। गुजरात से उच्च सदन में निर्वाचित होकर आए दिनेशचंद्र जेमल भाई अनवाडिया ने संस्कृत में शपथ ली। गुजरात से ही भाजपा के टिकट पर निर्वाचित रामभाई हरजीभाई मोकारिया ने भी सोमवार को ही उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। मोकारिया ने हिन्दी भाषा में शपथ ली।