नई दिल्ली। तीसरे मोर्चे की कवायद तेज हो गई है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने देर शाम को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। शरद पवार ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाने का फैसला चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद किया है। प्रशांत ने राजधानी दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की थी। 10 दिन में प्रशांत की पवार से यह दूसरी मुलाकात थी। विपक्षी दलों की बैठक राष्ट्र मंच की बैनर के तले होने की उम्मीद है। राष्ट्र मंच का गठन पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने 2018 में किया था।
इस मंच का मकसद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना था। पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पवार के घर पर होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक इसी बैनर के तहत होगी। पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। हो सकता है कि बैठक इसी मुद्दे पर हुई हो। इससे पहले, पवार और किशोर के बीच 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर लगभग तीन घंटे तक बैठक हुई थी। किशोर ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में क्रमश: तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के लिए चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी। पिछले महीने आए चुनाव परिणाम में इन दोनों दलों को अपने-अपने राज्य में जीत मिली थी। इसके बाद, किशोर ने कहा था कि वह अब आगे से किसी दल के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम नहीं करेंगे। भाजपा का मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में अटकलों के जोर पकड़ने के बीच इस महीने इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात है। सूत्रों ने बताया कि किशोर और पवार के बीच एनसीपी प्रमुख के आवास पर बंद कमरे में बातचीत हुई तथा यह करीब डेढ़ घंटे चली।

Previous articleदिल्ली पहुंचा अमरिंदर सिंह और नवजोत का विवाद कांग्रेस पैनल से मिलेंगे कैप्टन
Next articleदेशभर में 1 दिन में लगे 80 लाख कोरोना टीके वेल डन इंडिया: पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here