मदरलैण्ड/कटिहार
वाणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा कटिहार के तत्वावधान में भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया एवं पुण्यतिथि के उपलक्ष में गरीबों के बीच भोजन एवं खाद्य सामग्री का पैकेट वितरण किया गया। इस वितरण समारोह की देखरेख कमल वाधवानी जिला अध्यक्ष वाणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा कटिहार द्वारा की गई। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी महतो, जिलाउपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, कैलाश सिंह, महामंत्री वीरेंद्र यादव उसे मौजूद। इस अवसर पर वाणिज्य प्रकोष्ठ के द्वारा शहर के काली मंदिर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात गरीबों के भोजन व खाद सामग्री का वितरण किया गया और शहर के विभिन्न इलाकों में गरीबों के भी भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रमन बल, किशन शर्मा, पंकज झा, संजय सेन गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष रीना देवी, लखन अग्रवाल, अनीता शर्मा, जय जय राम पांडे, माधव दा, राजू गुप्ता, गौतम घोष, कामेश्वर, सलीम खान, बिसु दा, शंकर शाह, पप्पू पांडे, शंभू वर्णवाल, पीकू मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील दौलानी, गोपाल घोष, ललित अग्रवाल, विजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य एवं व्यबसाई उपस्थित थे।