देहरादून! मिशन 2022 को लेकर तैयारी में जुटी भाजपा को बुधवार को एक और बड़ा झटका लग गया! हरिद्वार के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा बुधवार को देहरादून में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए! पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सुभाष वर्मा और उनके समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सुभाष वर्मा भाजपा संगठन में जिला महामंत्री समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं! इसके साथ ही जिले में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट भी सुभाष वर्मा के नेतृत्व में ही भाजपा ने जीती थी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सुभाष वर्मा को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुबह सुभाष वर्मा भारी काफिले के साथ देहरादून की ओर रवाना हुए काफिले में जिले के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और खानपुर, लक्सर क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल रहे। वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस को हरिद्वार जिले की राजनीति में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह के बाद गुर्जर समाज का एक बड़ा चेहरा मिल गया है। अब कांग्रेस आने वाले विधानसभा में उनका किस प्रकार से फायदा उठाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सुभाष वर्मा लंबे समय से खानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटे थे! हरिद्वार जिले में आगामी पंचायत चुनावों में भी सुभाष वर्मा कांग्रेस के लिए और कांग्रेस सुभाष वर्मा के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। फिलहाल तो यह कहना गलत नहीं होगा कि लगातार लग रही सेंधमारी भाजपा के लिए भविष्य में अच्छे संकेत नहीं है!
Previous articleWorking Journalists of India announced its Kerala state commitee
Next articleसंत रविदास ने पूरी मानव जाति के उत्थान को काम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here