भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगर दिल्ली में सत्ता में आई तो 60 स्मॉग टावर लगवाएगी। ऑनलाइन चौपाल के प्रतिभागियों को उत्तर देते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का निराकरण नहीं करने के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी करार दिया है।

मनोज तिवारी ने कहा कि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये फूंक डाले, किन्तु दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद । तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार नाकाम हो गई है और दिल्ली के लोग भगवा पार्टी को ‘बहुत हुआ दिल्ली का नुकसान, अब भाजपा करेगी इसका समाधान के नारे के साथ अपना वोट देने के लिए तैयार हैं।

भाजपा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि लोगों की समस्याओं का निराकरण करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में जीत दर्ज करेगी। आपको बता दे कि मनोज तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को एक ट्विटर चौपाल का आयोजन किया था जिसमें वे आम लोगों के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे।

Previous articleदिल्ली के सफ़ाई कर्मचारियों को इंसाफ दिलवायेंगे संजय गहलोत
Next articleकेंद्र, असम सरकार और बोडो प्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण समझौते पर किये हस्ताक्षर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here