बिहार में भाजपा के एक नेता को तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के बारे में बात करना महंगा पड़ गया और उन्हें उठक-बैठक तक लगानी पड़ी। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि नालन्दा जिले के सारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरगांवा गांव में भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री अरविन्द ठाकुर निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज के प्रमुख मौलाना साद के बारे में चर्चा कर रहे थे।

 

इसी दौरान मौलाना साद की आलोचना से आक्रोशित कुछ लोगों ने नेता की दुकान में घुसकर उनकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने पंचायत में शिकायत भी कर दी। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद स्थानीय मुखिया ने भाजपा नेता को उठक-बैठक करने का फरमान सुना दिया। फिर क्या था, इसके बाद गांव में गिलानी पंचायत के मुखिया व उनके पंचों के द्वारा उठक-बैठक के फरमान पर भाजपा नेता अरविन्द ठाकुर को कान पकड़ कर उठक-बैठक लगानी पड़ी।

 

इतना ही नहीं इसी दौरान वहां उपस्थित कुछ बदमाशों ने उठक-बैठक करते भाजपा नेता का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद भाजपा नेता अरविन्द ठाकुर ने दो लोगों पर केस दर्ज करवाया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleसभी सरकारी और सभी निजी दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे : सीएम केजरीवाल
Next articleउत्तराखंड : क्वारंटीन सेंटर में एक युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here