नई दिल्ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 16 अगस्त को खेला दिवस मनाने की घोषणा की तुलना मुस्लिम लीग द्वारा 1946 में शुरू किए डायरेक्ट एक्शन डे से की है। अपने शहीद दिवस रैली को वस्तुत: संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने घोषणा की कि 16 अगस्त को खेला दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसे गरीब बच्चों को फुटबॉल के वितरण द्वारा चिह्न्ति किया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा, जब तक भाजपा को देश से नहीं हटाया जाता, तब तक सभी राज्यों में खेला होबे। हम 16 अगस्त को खेला दिवस मनाएंगे। हम गरीब बच्चों को फुटबॉल बांटेंगे। भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने ममता बनर्जी की घोषणा को मुस्लिम लीग के डायरेक्ट एक्शन डे से तुलना करते हुए, एक ट्वीट में कहा, दिलचस्प है, ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस घोषित किया है। यह वह दिन है जब मुस्लिम लीग ने 1946 में एक्शन डे और ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स की शुरुआत की थी। आज के पश्चिम बंगाल में खेला होबे विरोधियों पर आतंकी हमलों की लहर का प्रतीक बन गया है।

Previous articleदिल्ली में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए, 4 लोगों ने तोड़ा दम
Next articleराज्यमंत्री जितेंद्र सिंह की विज्ञान और तकनीक में अप्रयुक्त क्षमता का दोहन करने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here