नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव से लेकर किसान आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर संगठन की जिम्मेदारी होगी तय
दो दिन इंदौर में रहेगा सत्ता और संगठन का जमावड़ा
भोपाल । भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की 30 और 31 जनवरी को इंदौर में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। चूंकि इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे, लिहाजा सत्ता के साथ संगठन का भी जमावड़ा देवगुराडिय़ा स्थित क्रिसेंट वाटर पार्क में रहेगा। बाहर से आने वाले पदाधिकारी यहीं पर रूकेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित अन्य दिग्गज भी इसमें शामिल होंगे। नगरीय निकाय, पंचायत चुनावों से लेकर किसान आंदोलन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों और उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी और नए पदाधिकारियों को भी जानकारी दी जाएगी कि उन्हें आने वाले समय में किस तरह से संगठन के काम करना है।
अभी पिछले दिनों ही प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी नई टीम बनाई है।

हालांकि उसमें अभी प्रवक्ता सहित अन्य पदों पर भर्ती होना है

वहीं नगरीय निकायों के चुनाव के लिए भी चुनाव संचालन समिति घोषित की है, जिसमें वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे से लेकर विधायक रमेश मेंदोला को सहप्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। मोघे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। दूसरी तरफ प्रदेश पदाधिकारियों की 30 और 31 जनवरी को इंदौर में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 30 जनवरी की शाम को मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारी इंदौर पहुंचेंगे और 31 को भी सुबह से शाम तक बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी सुहास भगत के अलावा प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव तो मौजूद रहेंगे ही, वहीं कुछ केन्द्रीय मंत्रियों थावरचंद गहलोत, फग्गनसिंह गुलस्ते सहित अन्य के भी आने की संभावना है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर भी मौजूद रह सकते हैं।

वहीं प्रदेश प्रभारी पंकजा मुंडे के भी आने की संभावना है

हालांकि यह पदाधिकारियों की ही बैठक है, जिसमें एक-दूसरे सदस्यों से मुलाकात, परिचय और आने वाले दिनों में किस तरह से संगठन को मजबूत करने और सत्ता के साथ सामंजस्य बैठाने पर चर्चा की जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी होंगे। अभी नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव मार्च-अप्रैल में संभव है, उस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं किसान आंदोलन से लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा में संगठन महत्वपूर्ण रहा है, जिसके चलते सभी बड़े आयोजनों की जिम्मेदारी संगठन उठाता रहा है।

चुनाव, आंदोलन या अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पदाधिकारियों पर ही रहती है

इस बैठक में महापौर से लेकर वार्ड पार्षदों के चयन को लेकर भी चर्चा होगी कि किस तरह के चेहरों को टिकट निकाय चुनाव और पंचायतों में दिए जाएं। वैसे तो यह भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की ही बैठक है, जिसमें सत्ता से जुड़े लोग कम ही शामिल होंगे। अगर चूंकि मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहेंगे और कई मंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है। इसके चलते दो दिनों तक इंदौर में सत्ता और संगठन का जमावड़ा रहेगा और कई दिग्गज भी दिल्ली-भोपाल से इंदौर आएंगे।

#Savegajraj

 

Previous articleकांग्रेस के सोशल मीडिया से जुड़े फूलछाप कांग्रेसी अब बाहर होंगे
Next articleकंटेनर से टकराई कार, नासिक के चार लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here