हरिद्वार! भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्षपूर्ण 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूडी़ भूषण के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष रीता चमोली के नेतृत्व में २६ मंडल से दो हजार आठ सौ चालीस पोस्टकार्ड द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया! महिला मोर्चा ने 7 जगह गंगा किनारे घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया! इस दौरान विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में लेबर कालोनी भेल में १६० परिवार को राशन कीट दी गई यह राशन कीट अक्षय पात्र फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के सहयोग से दी गई! विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अगर किसी सरकार ने महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की ओर ध्यान दिया है तो वह केवल और केवल मोदी सरकार है ।महिलाओं को आगामी चुनाव के विषय में जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि सभी महिला पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के हित में लिए गए भाजपा के निर्णय चाहे वह पति की पैतृक संपत्ति में सह खातेदार बनाने की बात हो ,तीन तलाक की बात हो ,उज्जवला गैस योजना हो ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो और भी अनेक योजनाएं जो महिलाओं के हित में चलाई जा रही हैं उनकी चर्चा बूथ स्तर तक करें ।इस अवसर रीता चमोली ने कहा कि सभी को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहना है और राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है। वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा जी ने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी में मिलता है उतना और किसी पार्टी में नहीं। मंडल महामंत्री राधेश्याम ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है प्रदेश भाजपा की सरकार में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पवन वर्मा और प्रिंस लोहट ने किया ने किया कार्यक्रम में अतुल वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, उमेश पाठक, रेनू शर्मा, मन्नू रावत उपस्थित रहे।