बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा वह आज भी मुख्यमंत्री रहते, अगर भाजपा से उनके संबंध अच्छे होते। उन्होंने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के कारण उन्होंने सब कुछ खो दिया। कुमारस्वामी ने कहा मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता अगर मैं बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता। सन 2006-2007 में और 12 साल की अवधि में मैंने जो सद्भावना अर्जित की थी, कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सब कुछ खो दिया। उन्होंने कहा, 2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के समय में मैंने आंसू क्यों बहाए? मुझे पता था कि क्या चल रहा है। भाजपा ने 2008 में मुझे चोट नहीं पहुंचाई, जिस तरह से कांग्रेस ने 2018 में मेरे साथ किया था।
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी को ‘हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का दूसरा नाम बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों को बांटने और विधायकों को खरीदने में माहिर है और उसकी वजह से ही ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ शब्द इस्तेमाल में आया। कुमारस्वामी ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ अभियान के खिलाफ यह बयान दिया। उन्होंने कहा राजस्थान में सरकार बनाने कि लिए समर्थन देने वाली बसपा के विधायकों को फुसला नहीं लिया। क्या यह खरीदारी नहीं है?

Previous article अनिल विज के साथ वैक्सीन ट्रायल में शामिल ५० लोगो में किसी को कोरोना नहीं हुआ
Next articleटीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here