इन्दौर । भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आज सायंकाल संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा से भेंट कर किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा अन्य मांगे रखी। बैठक में इंदौर संभाग के पाँच जिलों के किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल शामिल हुए। संभागायुक्त ने समस्याओं को विस्तार से सुना और कई समस्याओं को मौके पर ही निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त सुश्री रजनी सिंह, श्रीमती सपना शिवाले और कृषि, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि किसान हितैषी मांगों का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर की मांगों को शासन को निराकरण के लिए भेजा जायेगा। स्थानीय समस्याओं को संबंधित कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल उनका निराकरण किया जायेगा। राज्य शासन की मंशा अनुरूप किसानों को यथाशीघ्र हरसंभव लाभ दिलाया जायेगा।

Previous articleआंगनबाड़ी के पौष्टिक आहार ने कुपोषित रिशिका को किया सुपोषित
Next article स्मिथ अभ्यास के लिए मैदान में लौटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here