टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपनी हर भूमिका को बखूबी पूरा करते हैं। आज उनकी कोचिंग में खेलकर निकले क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट में छाये हुए हैं।
उनके कोच रहते ही उनके कोच रहते ही भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैंपियन बनी थी। उन्हें 2019 में बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( एनसीए) का डायरेक्टर बनाया था। इस दौरान उन्होंने नए खिलाड़ियों और कोचों को निखारने का काम अच्छी प्रकार से किया। वर्तमान में टीम इंडिया के लिए खेल रहे ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, इशान किशन, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी द्रविड़ के ही अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रहने के दौरान सामने आये हैं।
अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच बनने से पहले द्रविड़ 2012-13 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स(RR) के कोच, कप्तान और मेंटॉर रहे हैं। उनकी कोचिंग में ही राजस्थान 2013 में लीग का प्लेऑफ खेली थी। इतना ही नहीं, राजस्थान टीम के कोच रहते हुए उन्होंने ब्रैड हॉज जैसे खिलाड़ी को मैच फिनिशर के रूप में उभारा। साल 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम का कोच बनने से पहले द्रविड़ के पास दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का कोच बनने का प्रस्ताव था लेकिन उन्होंने इसकी जगह अंडर-19 टीम को कोचिंग देने का फैसला किया। इसका परिणाम भी साफ नजर आया। पहले ही साल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 टीम ने कमाल दिखाया और 2016 में बांग्लादेश में हुए विश्व कप में भारतीय टीम उपविजेता रही। .
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के हाथों में थी। इशान भी टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। ऋषभ , वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान भी इस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इसमें से कुछ आज सीनियर टीम में भी खेल रहे हैं। ये सब द्रविड़ की देखरेख और मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि अंडर-19 विश्व कप खेलने के कुछ साल बाद ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चुन लिए गए।

Previous article‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में बर्मिंघम फिनिक्स की ओर से खेलेंगी शेफाली
Next articleगुणवर्धने को मिली राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here