साउथम्पटन। स्पिनर अक्षर पटेल ने बचाया कि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना होगा। फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली भारतीय टीम के पास तैयारी का बहुत कम समय होगा। दूसरी तरफ से न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है।
भारतीय टीम रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन तक पृथकवास पर रही थी और अभी वह कम अवधि के दूसरे पृथकवास पर है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम की चार्टर्ड विमान से यात्रा के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ियों से बात की गयी है। अक्षर ने इस वीडियो में कहा कि मैंने बहुत अच्छी नींद ली। अब हमें पृथकवास पर रहना है। हमें बताया गया है कि तीन दिन तक एक दूसरे से भी नहीं मिल सकते तो हम इतने दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे। भारत की पुरुष और महिला टीमें एक विमान से इंग्लैंड रवाना हुई। लंदन पहुंचने के बाद भारतीय टीम बस से दो घंटे का सफर करके साउथम्पटन पहुंची। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

Previous articleहनुमा विहारी ने इंग्लैंड की पिचों को लेकर भारतीय बल्लेबाजों को चेताया, कहा- रहें सावधान
Next articleटोक्यो ओलिम्पिक में री-सायकल जर्सी, थीम म्यूजिक रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here