लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय जवानों के शौर्य पर देश में अब राजनीति होने लगी है। बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस मामले को लेकर अब मोदी सरकार पर हमला बोला है। राजद ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा है कि जो अपनी ही जमीन चीनी चोरों के नाम कर दे और लड़नेवाले घरवालों को ही झूठा बोल दे वो मजबूत कैसे?

राजद ने कहा है कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो अब हर बात में अब बिहार आएगा ही। राजद ने पीएम मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि बिहार रेजिमेंट के शौर्य पर सभी को गर्व है। इस पर राजद ने कहा कि बिहार रेजिमेंट में केवल बिहार के लोग नहीं होते हैं और सेना के हर रेजिमेंट पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है, और यह गर्व चुनावी नहीं है। राजद ने आगे कहा कि यह भी बता दें कि चीनी घुसपैठ को नकार बिहार रेजिमेंट के बलिदानों का अपमान क्यों किया?

एक ट्वीट करते हुए राजद ने लिखा कि, “कोई मजबूत मजबूत कहने से मजबूत नहीं बनता, हल्के से तनाव पर जिसके हाथ पैर फूल जाएं और अपने मनगढ़ंत ‘तिलिस्म’ को बचाने को जो अपनी जमीन ही चीनी चोरों के नाम कर दे और लड़नेवाले घरवालों को ही झूठा बोल दे वो मजबूत कैसे?” आपको बता दें कि गलवान घाटी में 16 बिहार रेजिमेंट के रणबांकुरों ने ही चीनी फ़ौज के विश्वासघात का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान देश के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें से कई जवान 16 बिहार रेजिमेंट के थे।

Previous articleपीएम मोदी चीन की भाषा बोल रहे हैं : कपिल सिब्बल
Next articleजीतन राम मांझी के नए गठबंधन वाले बयान पर मची सियासी हलचल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here