पुणे । भारतीय तीरंदाजी टीम का अभ्यास शिविर फिर शुरु हो गया है। एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह शिविर दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कहा कि सेना खेल संस्थान (एएसआई) में अभ्यास कर रही भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य संक्रमित पाया गया था पर दिन के ब्रेक के बाद ही यह शिविर फिर बहाल हो गया है। साइ ने कहा कि नियमों के अनुसार वे राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण करा रहे हैं। सहयोगी स्टाफ 30 अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था और पुणे में एएसआई के परिसर के बाहर बने कोरोना मरीजों के एक विशेष अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। संक्रमण के इस मामले के बाद ट्रेनिंग शिविर को दो दिन तक निलंबित रखा गया है पर अब यह फिर शुरु हो गया है। साइ ने कहा, ‘शिविर में हिस्सा ले रहे सभी लोगों की सेहत पर नजर रखने के साथ ही सभी प्रकार की सावधानियां रखी जा रहीं हैं। सभी को पृथकवास में रखा गया है और इन दो दिन में वे अपने कमरों में ही रहे। सभी स्वास्थ्य मानकों और बुखार पर नजर रखने के बाद ही शिविर फिर शुरु किया गया।’

Previous articleईपीएल लीग में लीसेस्टर ने लीड्स को हराया
Next articleपेट्रोल और डीजल लगातार 33वें दिन स्थिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here