मदरलैंड संवाददाता,
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दैनिक वेतन भोगी मजदूर को वेतन जारी करवाने हेतु केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल को अनुरोध पत्र दिया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में ठेकेदारों के अधीन कार्य करने वाले मजदूरों को मार्च माह का वेतन देश के तमाम मंडलों व उद्यान शाखा में जारी नहीं किया गया है ।
स्मारकों की सुरक्षा में लगे देश भर के हजारों श्रमिकों को भी मार्च 2020 का वेतन अभी नहीं दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली मंडल के उप मंडल कुतुबमीनार व हौज खास उपमंडल में मजदूरों को सितम्बर 2019 के बाद वेतन ही नहीं दिया गया। इसके अलावा हुमायूँ उपमंडल में दिसम्बर 2020 के बाद भुगतान नही हुआ। दिल्ली उप मंडल के जंतर-मंतर, कोटला फिरोजशाह सहित दिल्ली के तमाम स्मारकों पर भुगतान पिछले 3 माह से नहीं हुआ।
यह जानने का प्रयास भी हुआ की आखिर ठेकेदार भुगतान क्यों नहीं कर रहे है। ठेकेदारों ने बताया कि विभाग ने उनके 4 माह से लेकर 7 माह तक के बिलों का भुगतान नहीं किया है इसके चलते वह मजदूरों को भुगतान करने में असमर्थ है।
विपदा की इस घड़ी में समस्त श्रमिकों की ओर से आर्किलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया वर्कर्स यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने अनुरोध किया है कि सभी प्रकार की कठिनाईयों को दूर करते हुऐ इन सभी मजदूरों को बकाया भुगतान सहित मार्च 2020 माह का भुगतान तत्काल दिलवाने के लिए केंद्रीय मंत्री के लिए आवेदन किया है।