लंदन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खेल आक्रामकता को लेकर भारतीय पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर भी दीवाने है और पर उन्होंने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी आक्रमकता सीमा के भीतर होनी चाहिए। कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नोंक-झोक हुई थी। इस मुकाबले को भारत ने 151 रनों से जीता था। इंजीनियर ने एक बातचीत में कहा, ‘मैं कोहली का प्रशंसक हूं। वह एक आक्रमक कप्तान हैं। यह अच्छा है लेकिन इसकी सीमा होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैच रेफरी और अंपायर हस्तक्षेप करेंगे।’
फारूख की माने तो, ‘कई बार विराट काफी आक्रामक हो जाते हैं, लेकिन मुझे उनकी आक्रमकता पसंद है। कोहली एक बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।’ 83 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जो 89 रनों की साझेदारी की वो बेहतरीन थी। अपने करियर के दिनों में स्लेजिंग को लेकर उन्होंने कहा कि वह विपक्षी टीम को अपने मैदानी प्रदर्शन के जरिए जवाब देने पर ध्यान केंद्रित करते थे। फारूख इंजीनियर ने कहा, ‘वे हमें ब्लडी इंडियंस कहते थे। उन्होंने हमारे उच्चारण का उपहास किया, लेकिन मैंने उन्हें जवाब दिया। मैंने उन्हें रन और विकेटकीपिंग और वह सब करके पिच पर वापस जवाब दिया।’

Previous articleवर्तमान टीम का कोई भी खिलाड़ी हैडिंग्ले में पहले नहीं खेला, अभ्यास में लगा रहे जोर
Next articleमिस्टर भरोसेमंद के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा भारतीय क्रिकेट -कोचिंग का स्वरूप बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here