मदरलैंण्ड/बेतिया
बेतिया नगर के भारतीय बीज भंडार के गोदाम में आग कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक आपराधिक वारदात थी। इसका खुलासा बीज भंडार के प्रोपराइटर व शहर के नामचीन व्यवसायी रोहित कुमार सिकारिया ने नगर थानाध्यक्ष को सौंपे अपने आवेदन में किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व सीसीटीवी की कनेक्टिविटी नष्ट कर दिया। क्योंकि आग लगाने से पहले के उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट है कि यह कोई दुर्घटना या हादसा नहीं बल्कि षड्यंत्र पूर्वक की गई एक आपराधिक घटना है। उन्होंने थानाध्यक्ष को देर से आवेदन देने का कारण एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए खुद के और परिवार का बेतिया से बाहर होना बताया है। उन्होंने नगर थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इधर व्यवसायी श्री सिकारिया ने बताया कि उनकी पत्नी गरिमा देवी सिकारिया एक लोकप्रिय नेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ बेतिया नगर निगम की निवर्तमान सभापति हैं। उनकी और मेरे परिवार की स्वच्छ निदाग समाजसेवी छवि को धूमिल करने के लिए बीते साल एक निर्दोष की हत्या कर के हम पति पत्नी को हत्याकांड में फंसाने का बड़ा षड्यंत्र कतिपय तत्वों द्वारा किया गया था। लेकिन पुलिस प्रशासन के अनुसंधान में मृत घोषित युवक को जिंदा पकड़ कर षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया गया। ताजा घटना भी एक ऐसा ही षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि एक दुर्घटना में बेहद गंभीर रूप से जख्मी होने को ले दिल्ली में हुये सफल ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी गरिमा देवी सिकारिया इन दिनों चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार स्वास्थ्य लाभ कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद के मेरी पत्नी की सुरक्षा और छवि की रक्षा को लेकर मेरे पूरे परिवार की चिंता बढ़ गयी है।
Previous articleपंचायत प्रतिनिधियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को गंभीर-  सुनील कुमार यादव ।
Next articleसहदेव गुप्ता बने सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here