भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मिलकर सोमवार को मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के नेतृत्व में आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक हफ्ते में पांच दिन चलेगा और पूरे कोर्स को 39 विषयों में बांटा गया है। इससे प्रशिक्षकों को शीर्ष स्तर के कोचों से विस्तार से सीखने का मौका मिलेगा।

पहले सत्र में गोपीचंद और विदेशी कोच एगस डि सेंटोसो और नामरिह सुरोतो मौजूद थे। उन्हें देश भर के करीब 800 प्रतिभागियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। गोपीचंद ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन मंच है जिसके जरिये विदेशी कोचों का अनुभव हमारे देश में हर स्तर के कोचों के कौशल को निखारने में काम आयेगा।’’ यह कार्यक्रम आठ मई तक चलेगा।

Previous articleराष्ट्रपति ने लॉकडाउन में पुलिस, चिकित्सा कर्मियों, छोटे व्यापारियों, सफाई कर्मियों का योगदान सराहा
Next articleसलमान का गाना ‘प्यार करोना’ रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here