स्वतंत्र सिंह भुल्लर,मदरलैंड संवाददाता,

दिल्ली l भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने के लिए टेली – क्लीनिक ( Tele – Clinic ) कीशुरुआत कल से शुरू कर दिया है।

इसका वर्चुअली उदघाटन।कल दोपहर 2 बजे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री बिनय सिन्हा, क्षेत्रीय संघठन मंत्री अनूपम जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीश मिश्र, महामंत्री डॉ दीपेंदर चाहर, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य योगेंद्र राय के साथ अनेको पदाधिकारी जुड़े हुए थे। कोरोना आपदा के कारण विभिन्न अस्पतालों की OPD बंद है तथा डॉक्टरों के क्लिनिक भी नही खुल रहे है। आम नागरिक को चिकित्सा संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

भारतीय मजदूर संघ ने दिल्ली के अनेक वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मिलकर टेली – क्लीनिक आरम्भ किया है ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके। गौरतलब है कि कोरोना जैसे महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थिति से निपटने में ऐसे कदम निश्चय ही कारगर साबित होंगे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्रन जी ने इस अवसर पर मोबाइल नम्बर जारी किया।

 

8368333635 इस मोबाइल न. पर फोन/ व्हाट्सएप द्वारा सेवा का प्रतिदिन 2 बजे से 4 बजे के बीच लाभ लिया जा सकता है।

इस वर्चुअल बैठक का आयोजन सिस्को डिजिटल प्लेटफार्म पर किया गया।

Previous articleए‎शियाई बाजार में कमजोर कारोबार
Next article20 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here