आज दिनांक 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के 66वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिल्ली में रेलवे,पोस्टल, डिफेंस,दिल्ली नगर निगम, डीडीए, एनडीएमसी, मदर डेयरी,एमटीएनएल,पुरातत्व विभाग,सहित सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की यूनियनों के अलावा जिला इकाईयों द्वारा औधोगिक इकाईयों पर बवाना,मंगोलपुरी, ओखला,ख्याला,नगली, मायापुरी, वजीरपुर, नारायणा, पटपड़गंज, विश्वास नगर आदि स्थानों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम किये गये।इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली स्थिति अजमेरी गेट, पहाड़गंज और ठेंगड़ी भवन पर भी ध्वजा रोहण का कार्यक्रम हुआ। भारतीय मजदूर संघ के पहाड़गंज स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान सुरेंद्रन जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान जयंतीलाल जी सम्मिलित हुए ।नई दिल्ली में स्थित भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री पवन कुमार जी सम्मिलित हुए ।
मदर डेयरी पटपड़गंज पर आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह नागर व वित्त सचिव श्री योगेंद्र राय सम्मिलित हुए।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार जी ने दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि दिल्ली सरकार ड़ी टी सी को 2024 तक खत्म करना चाहती है, महिलाओं के लिये यात्रा फ्री करती है सरकार और डी टी सी के घाटे के नाते ड्राइवर और कंडक्टर का वेतन काटती है शर्म की बात है।
संगठन की शक्ति के कारण गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार जो श्रम विरोधी कानून लाई थी भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी ने उसको अमान्य घोषित कर हस्त्ताक्षर करने से मना कर दिया।
बीएमएस 24 जुलाई से 30 जुलाई 2020 “सरकार जगायों सप्ताह” मना रही है जिसमें संगठन की प्रमुख माँग 1.लोकडाउन के समय का वेतन दो,2.लोक डाउन के समय में नोकरी से निकाले गये मजदूर को नॉकरी दो 3.प्रवासी मजदूरों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाओ 4.श्रम कानूनों में जो छेड़छाड़ हो रही है जो काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 करने जा रहे उसे तत्काल वापिस लो। 5.रेलवे, सेना सहित हो रहे निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल बंद करो, पी एस यू को जो बेचने की तैयारी हो रही है उसे तत्काल बंद करो। संगठन पूरे सप्ताह सड़कों पर रहेगा।सभी कर्मचारियों से आग्रह है सरकार जगायों सप्ताह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।।
अन्य आयोजित कार्यक्रमों में भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी सम्मिलित हुए इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अनीस मिश्रा संगठन मंत्री बृजेश कुमार प्रदेश मंत्री दीपेंद्र चाहर आदि सम्मिलित हुए ।
महामंत्री अनीस मिश्रा ने दिल्ली प्रदेश के सभी मजदूर भाई बहिनों को बधाई दी।