मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भारतीय टीम को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। भारत को मार्च-अप्रैल 2022 में होने वाले विश्व कप से पहले मेज़बान न्यूज़ीलैंड से ही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। मिताली के अनुसार टीम की विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी है। उन्होंने साथ ही कहा कि विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड का दौरा मिलना हमारे लिए काफी अच्छी बात है क्योंकि इससे हमें हालातों के अनुसार काम करने में आसानी होगी। मिताली ने कहा, मैंने अभी खेलना नहीं छोड़ा है और मैं अभी खेल रही हूं। मेरा लक्ष्य अभी विश्व कप है जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के कारण विश्व कप क्वालीफायर रद्द हो जाने के बारे में पूछने पर मिताली ने कहा कि भारत क्वालीफायर का हिस्सा नहीं है इसलिए वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगी लेकिन टीम अपनी विश्व कप की तैयारी कर रही है। 2021 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी। इसके बाद भारत तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने इंग्लैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका गई। हालांकि इन तीनों सीरीज़ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उनके घर पर कड़ी टक्कर दिया। मिताली की टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की 26 मैचों की लगातार जीत के विश्व रिकार्ड को भी रोका। मिताली ने कहा, ‘हमने मार्च से विश्व की तीन शीर्ष टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेला है और हमें अच्छी तैयारी मिली है। इसके अलावा लड़कियां लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं, वहीं कई लड़कियां द हंड्रेड और महिला बिग बैग लीग का भी हिस्सा थी। इससे हमें अभ्यास का अच्छा अवसर मिला है।’

Previous articleकांग्रेस में होगा जनाधिकार पार्टी का विलय प्रकोष्ठों की कमेटियां भंग
Next articleभारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए पर शिकंजा कसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here