श्रीलंका और भारतीय महिला टीम के मध्य हुई इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर दर्ज की अपनी शानदार जीत। भारतीय टीम की कप्तान देविका ने लिए चार विकेट। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब पर पूर्ण रूप से जीत प्राप्त कर ली है।
वही कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी क्रिकेट के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 14 रनों से मात देकर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया है। जहां भारतीय टीम की कप्तान देविका वैद्य ने अपने अच्छे प्रदर्शन में 7 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किये। वही इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया। सूत्रों कि माने तो भारतीय महिला टीम ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 7 विकेट 80 रनों में ही खो दिए थे. लेकिन निचले क्रम में तनुश्री सरकार ने 76 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रन प्राप्त किये। वहीं सिमरन बहादुर ने भी 51 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की सहायता से 34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा दक्षिणी ने 16 गेंद पर 18 रन प्राप्त किये। निचले क्रम के योगदान की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 175 रन प्राप्त किये।