नई दिल्ली । रेलवे के अधिकारियों को एक सुविधा आईएएस, आईपीएस से उपर बनाए हुए थी। वह थी बंगलो पियून या टेलीफोन अटेंडेंट कम डाक खलासी की सुविधा।रेलवे से इस खत्म की जा रही है। रेलवे ने प्रथा पर विराम लगाने का फैसला किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।इसके बारे में रेलवे बोर्ड ने कल ही एक चिट्ठी जारी कर सभी जोनल रेलवे के जीएम को भेज दी है।

क्या होती हैं बंगलो पियून सुविधा
रेलवे के अधिकारियों को घर में काम करने के लिए 24 घंटे का एक नौकर मिल जाता है।इस रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे में टेलीफोन अटेंडेंट कम डाक खलासी कहा जाता है। पूर्व रेलवे तथा कुछ अन्य जोनल रेलवे में बंगलो पियून कहा जाता है। इसकी भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होती। रेल अधिकारी जिसे चाहे भर्ती कर ले, और वह रेलवे का कर्मचारी बनकर साहब के बंगले पर घरेलू काम करता है। आम तौर पर 3 साल तक वह साहब के घर पर काम करता है। उसके बाद रेलवे के आफिस, ओपन लाइन, या वर्कशॉप में तैनात कर दिया जाता है। इसके साथ ही साहब दूसरा बंगलो पियून को नौकरी पर रख लेते हैं।
रेलवे में फील्ड में तैनात सीनियर लेवल के अधिकारियों (यदि ब्रांच हेड हो तो) से बंगलो पियून की सुविधा शुरू हो जाती है। डिविजनों में तैनात जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के अधिकारियों को यह सुविधा मिल ही जाती है। इसके बाद तो जैसे ही ट्रांसफर हुआ, नया बंगलो पियून आ गया। यदि कोई अधिकारी कहीं 5 साल तक जमे हैं, हर तीन साल में किसी दूसरे व्यक्ति की भर्ती हो जाएगी। कहने को तो सिविल सर्विसेज में आईएएस सबसे पावरफुल माने जाते हैं। लेकिन बंगलो पियून की सुविधा उन्हें भी नहीं है।इसकारण रेल अधिकारियों की यह सुविधा उन्हें खटक रही थी। तभी पांचवें पे कमीशन से ही इस बारे में कुछ न कुछ टिप्पणी की जा रही है। लेकिन रेलवे के अधिकारियों की लॉबियिंग की वजह से यह सुविधा बची थी। बताया जाता है कि रेल अधिकारियों की बंगलो पियून की सुविधा की चर्चा प्रधानमंत्री तक के कानों तक पहुंची थी। उन्हीं के हस्तक्षेप के बाद इस सुविधा को खत्म करने पर रेलवे बोर्ड सहमत हुआ है।

Previous articleउच्च न्यायालय ने ओपन बुक परीक्षा कराने के डीयू के फैसले को बरकरार रखा
Next articleरिया ने सुशांत के डिप्रेशन की झूठी थ्योरी गढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here