वैसे तो यह आम बात यही कि सोशल मीडिया एप का कोई न कोई नया अपडेट देखने को मिलता रहता है जहां हम हर बार उस नए अपडेट के बारें में जानने के लिए भी बेताब रहते है।कई बार हम उस आप का उपयोग अपने निजी कामो और सूचना पहुंचने के लिए भी करते है और हम यह बात भी जानते है कि इस अपडेट के जरिये कितने ऐसे काम भी पूरे होते है जिनको कर पाना कई बार सम्भव सा होता है।

वही मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि भारतीय सेना ने अपने सभी जवानों के लिए व्हाट्सएप को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जवान अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग्स तुरंत बदलें ताकि उन्हें कोई पाकिस्तानी जासूस किसी ग्रुप में ना जोड़ सके। बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना के एक जवान का व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तान से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में बिना इजाजत जोड़ा गया था। उसके बाद सेना ने यह फैसला लिया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद यदि आप चाहते हैं कि कोई भी ग्रुप एडमिन आपकी इजाजत के बिना आपको किसी ग्रुप में ऐड ना करे तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप एप को अपडेट करें। इसके बाद एप को ओपन करें और इस स्टेप को फॉलो करें। Account > Privacy > Groups इसके बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिनमें Nobody, My Contacts और Everyone शामिल हैं। इनमें से यदि आप Nobody के विकल्प का चयन करते हैं तो आपको कोई भी किसी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा। वहीं यदि आप चाहते हैं सिर्फ वही लोग आपको ग्रुप में ऐड करें जो आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं तो आप My Contacts का विकल्प चुनना पड़ेगा।

Previous articleसंसद में प्रदूषण को लेकर छिड़ी बहस
Next articleमुंबई : केईएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में लगी आग, दो महीने के बच्चे की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here