मदरलैंड संवाददाता,
मशरक प्रखंड के डुमरसन में भारतीय सीमा लद्दाख पर चीन के द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमले व भारतीय सैनिकों के शहीद होने के खबर मिलने पर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई साथ ही लोगों में चीन के प्रति आक्रोश देखा गया। शाम में लोगों ने बड़ी संख्या में कैंडल मार्च निकाला जो राजापट्टी गोलम्बर से निकलकर गोला बाजार, डुमरसन होते हुए बंगरा बाजार पर जाकर समाप्त हो। इस संबंध में सरपंच हरेराम कुमार ठाकुर ने बताया कि भारतीय सीमा लद्दाख पर चीन के द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों हमले व भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर पूरे भारतवर्ष में चाईना की कायराना हरकतों की पोल खोलकर रख दिया है।अगर चीन की कायराना हरकतों की बात की जाय तो चीन पकिस्तान से कम कायर नहीं है । यही कारण है कि लगातार भारतीय सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों में आमने सामने भिड़ंत हो चुकी है लेकिन कायर चीन को उसी की भाषा में समझाने का वक्त आ गया है।हमलोंग कैंडल मार्च इसलिए निकाले है कि हमारे देश के शहिद हुए जवानों को आत्मा की शांति मिले इस दौरान मंतोष कुमार,अकबर अली, निर्मल कुमार सोनी, अभिषेक कुमार यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे |