मुंबई । बॉलीवुड और टीवी की प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हाल ही में एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके घर से गांजा बरामद किया था। भारती सिंह ने पूछताछ के दौरान कबूला था कि हर्ष गांजा लाते थे और वह लेती थीं। जिसके बाद कपल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि दोनों को जमानत मिल चुकी हैं।
वहीं अब एनसीबी ने अब एक ड्रग सप्लायर को दबोचा है जो भारती सहित कुछ दूसरे लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में बुधवार की रात को सुनील गवाई नाम के ड्रग पैडलर को पकड़ा गया है। उसके पास से 1 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद की है। पूछताछ के दौरान ड्रग पैडलर ने बताया कि वह डिलीवरी बॉय बनकर सभी क्लाइंट्स को ड्रग्स सप्लाई करता था। ड्रग पैडलर ने आगे कहा कि वह पुलिस से बचने के लिए हर बार फूड डिलीवरी बॉय बन जाता था। इतना ही नहीं भारती सिंह को भी उसने ड्रग्स सप्लाई किए गए थे। उसका नेटवर्क पश्चिमी मुंबई में ज्यादा सक्रिय था और उसके ज्यादातर क्लाइंट्स भी उसी इलाके के थे। बता दें कि एनसीबी की टीम ने भारती सिंह को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वहीं, उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी अगले दिन यानि 22 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 23 नवंबर को कोर्ट के जरिए दोनों हर्ष और भारती को जमानत मिल गई। फिलहाल मामले की जांच अभी भी जारी है।