नई दिल्ली। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद भारत के इजराइल के साथ काफी गहरे संबंध हुए। यही नही पीएम मोदी तथा पीएम बंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती व नजदीकियां भी जगजाहर थीं। लेकिन इजरायल में हुए मतदान के बाद 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल रविवार को खत्म हो गया और नफ्ताली बेनेट ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट को सोमवार को बधाई दी। साथ ही नेतन्याहू की विदाई पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा कि आपने इजराइल के एक सफल प्रधानमत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया है। आपने हमेशा भारत-इजराइल की साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान दिया है, इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने नफ्ताली बेनेट को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं।
मोदी ने ट्वीट किया कि इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां। हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे कर रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।
इसकि पहले रविवार को संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 साल के नेता बेनेट ने शपथ ली। इससे पहले, इजराइल की 120 सदस्यीय संसद ‘नेसेट’ में 60 सदस्यों ने पक्ष में और 59 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया। इस दौरान एक सदस्य अनुपस्थित रहा। नई सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं। नई सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है। इनमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक पार्टी भी है। येश एतिद पार्टी के मिकी लेवी को संसद का स्पीकर चुना गया। उनके पक्ष में 67 सदस्यों ने मतदान किया। इससे पहले बेनेट ने संसद में संबोधन के दौरान अपनी सरकार के मंत्रियों के नामों की घोषणा की और इस दौरान 71 वर्षीय नेतन्याहू के समर्थकों ने बाधा भी डाली। प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सांसदों के शोर शराबे के बीच बेनेट ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह ‘‘अलग-अलग विचार वाले लोगों के साथ काम करेंगे। बेनेट ने कहा कि इस निर्णायक समय हम यह जिम्मेदारी उठा रहे हैं। इस सरकार के अलावा देश के सामने बस यही विकल्प था कि और चुनाव करवाएं जाएं। इससे और नफरत फैलती और देश पर असर पड़ता।” लिकुड पार्टी के सदस्यों ने उनके संबोधन के दौरान हंगामा किया और उनको ‘अपराधी’ और ‘झूठा’ बताया। अपने संबोधन में बेनेट ने यह भी कहा कि इजराइल कभी भी ईरान को परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल नहीं करने देगा।

Previous articleक्लबहाउस चैट रूम पर भारत सरकार की एजेंसियां रख रही है नजर: रिपोर्ट -ये एजेंसियां ऐसे चैट चाहे वो ओपन में हो या क्लोज रियल टाइम में ट्रैक करने के लिए ऑथोराइज्ड
Next articleयशवंत सिन्हा का तंज, राम को भी नहीं छोड़ा, मोदी है तो मुमकिन है -राम मंदिर के लिए दो करोड़ कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी: संजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here