- हनुमा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
ब्लोमफोंटेन । भारत ए ने बल्लेबाज हनुमा विहारी के शानदार अर्धशतक 54 और सरफराज खान के नाबाद 71 रनों की सहायता से दूसरे अनौपचारिक क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 276 रन बनाए। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। इस प्रकार उसे पहली पारी के आधार पर 21 रनों की बढ़त मिली है। वहीं इसके बाद भारत ए के गेंदबाज विशेषकर ईशान पोरेल के अच्छे प्रदर्शन से भारत-ए ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ए की आधी टीम केवल 116 रनों पर पेवेलियन भेज दी। पोरेल ने 17 रन पर दो विकेट लिए। वहीं बाबा अपराजित ने एक व सौरभ कुमार ने 34 रन देकर एक-एक विकेट लिया। बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त होने के समय तक टोनी डि जॉर्जी नौ रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं जार्ज लिंडे अपना खाता नहीं खोल पाये थे। पहली पारी की बढ़त के आधार पर मेजबान टीम का दूसरी पारी में कुल स्कोर 137 रन पहुंच गया है। दूसरी पारी में सेरेल इर्वी 41 और कप्तान पीटर मलान ने 31 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका ए को तेज शुरुआत दिलाई।
भारत ए के स्पिनर सौरभ ने 17वें ओवर में इर्वी को पोरेल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। इर्वी ने 54 गेंद का सामना करते हुए छह चौके लगाये। वहीं कप्तान मलान 25वें ओवर में रेनार्ड वान टोंडर 33 के साथ गलती से रन आउट हो गये। अपराजित ने जुबैर हमजा को शून्य पर ही आउट कर दिया। पोरेल ने टोंडर और सिनेथेंबा केशिले को खाता खोले बिना ही अपना शिकार बना। इसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा और फिर बारिश भी आ गई जिसके कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।