मेलबर्न । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाक्सिंग डे से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक खास सम्मान मिलेगा। इसमें मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में ही साल 1868 में टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बाक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है। यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी।’ मुलाग का वास्तविक नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे। उन्होंने 1877 ओवर भी किए जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिए। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई और 4 स्टंपिंग की।

Previous article अफगानिस्तान में बनेगा अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए स्टेडियम
Next articleन्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे बाबर और इमाम, रिजवान करेंगे कप्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here