ब्राजील में हाल ही में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों देश बॉर्डर विवाद के मुद्दे पर आगे की वार्ता के लिए तैयार हैं। भारत और चीन के ​बीच बॉर्डर विवाद के मुद्दे पर 21वें दौर की वार्ता गत वर्ष नवंबर में आयोजित हुई थी, जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और उनके समकक्ष और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की बैठक चीन में हुई थी।

सीमा से संबंधित मामलों में एक और मुलाकात होगी..
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा ‘सीमा से संबंधित मामलों पर विशेष प्रतिनिधियों की एक और मुलाकात होगी और उन्होंने सीमा क्षेत्रों पर शांति और सुरक्षा बरक़रार रखने के महत्व को दोहराया। ‘हालांकि, इस बयान में यह नहीं बताया गया कि सीमा विवाद के मुद्दे पर यह बातचीत कब होगी।

बॉर्डर विवाद के जल्द निपटारे की बातचीत
21वें दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत और चीन ने बॉर्डर विवाद के जल्द निपटारे के लिए बातचीत को तेज करने और मामले में उन्नति का संकल्प लिया था। दोनों अधिकारियों ने बॉर्डर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के परस्पर सहयोग और आपसी संबंध सुधारने पर भी जोर दिया है।

Previous articleभारत/बांग्लादेश : मोहम्मद शमी ने झटके तीन विकेट, बांग्लादेश की टीम 150 रन पर सिमटी…
Next articleहंसिका मोटवानी ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here